Sedan Cars with Best Ground Clearance: शानदार ग्राउंड क्लीयरेंस के साथ आती हैं ये सेडान कारें, देख लीजिये तस्वीरें
इस लिस्ट में पहली सेडान कार फॉक्सवैगन वर्ट्स है. इस कार का ग्राउंड क्लीयरेंस 179mm का है. इस कार को 11.5 लाख रुपये एक्स-शोरूम की शुरूआती कीमत पर घर लाया जा सकता है.
दूसरी सेडान कार स्कोडा स्लाविया है. इस कार में भी फॉक्सवैगन के सामान ही 179mm का ग्राउंड क्लीयरेंस मिलता है. इस कार को 11.4 लाख रुपये एक्स-शोरूम की शुरूआती कीमत खरीदा जा सकता है.
तीसरी सेडान कार होंडा अमेज है. ये कार 170mm के ग्राउंड क्लीयरेंस के साथ आती है. इस कार को 6.99 लाख रुपये एक्स-शोरूम की कीमत पर खरीदा जा सकता है.
चौथी सेडान कार टाटा टिगोर है. ये कार 170mm ग्राउंड क्लीयरेंस के साथ आती है. इस कार को 6.30 लाख रुपये की कीमत पर घर लाया जा सकता है. ये सेडान कार सीएनजी (शुरुआती कीमत 7.7 लाख रुपये) और इलेक्ट्रिक वेरिएंट (12.49 लाख रुपये) में भी उपलब्ध है.
इस लिस्ट में पांचवी और आखिरी कार मारुति सुजुकी डिजायर है. ये कार भी 170mm के ग्राउंड क्लीयरेंस के साथ आती है और इस कार को 6.5 लाख रुपये एक्स-शोरूम की शुरुआती कीमत पर खरीदा जा सकता है.