Electric Cars: इन 5 इलेक्ट्रिक कारों के सामने पेट्रोल-CNG गाड़ियां भी फेल! रेंज और फीचर्स के फैन हैं लोग
इलेक्ट्रिक कारें धीरे-धीरे ग्राहकों के दिलों में अपनी जगह बना रही हैं और इसमें टाटा मोटर्स ने सबसे बड़ी भूमिका निभाई है. पावरफुल बॉडी, अच्छे फीचर्स और बजट प्राइस में धांसू रेंज वाली कार लेकर टाटा मोटर्स, महिंद्रा, एमजी समेत अन्य कंपनियों ने लोगों को सोचने पर मजबूर किया है.
भले आप ईवी खरीदने में थोड़े ज्यादा पैसे खर्च करेंगे, लेकिन आप हर महीने भारी बचत करने के साथ ही पर्यावरण को भी बेहतर बनाने में अपना योगदान कर सकते हैं. अब हालात ऐसे हैं कि कुछ इलेक्ट्रिक कारें पेट्रोल और सीएनजी कारों को कड़ी टक्कर दे रही हैं और हर महीने हजारों लोग इन्हें खरीद रहे हैं. तो चलिए, आपको इस साल की टॉप 5 बेस्ट सेलिंग इलेक्ट्रिक कारों के बारे में बताते हैं.
टाटा नेक्सन ईवी- टाटा मोटर्स की लंबे समय तक टॉप सेलिंग इलेक्ट्रिक कार रही नेक्सन ईवी को साल 2024 की पहली तिमाही में जनवरी से मार्च के दौरान 4,223 से अधिक ग्राहकों ने खरीदा. नेक्सन ईवी को लुक-फीचर्स और बैटरी पावर-रेंज के मामले में बेहद जबरदस्त माना जा रहा है.
टाटा टियागो ईवी- टाटा मोटर्स की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार टियागो ईवी अच्छे लुक और फीचर्स के साथ ही अच्छी रेंज की वजह से भी काफी पॉपुलर है और इस साल जनवरी से मार्च के दौरान इसे 5,704 से ज्यादा ग्राहकों ने खरीदा है.
टाटा पंच ईवी- देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली पैसेंजर कार टाटा पंच के पेट्रोल और सीएनजी के साथ ही इलेक्ट्रिक वेरिएंट की भी हर महीने बंपर बिक्री होती है. इस साल शुरुआती तीन महीनों में इलेक्ट्रिक कार सेगमेंट में टाटा पंच ईवी पहले नंबर पर रही और इसे 8,549 से अधिक ग्राहकों ने खरीदा.
महिंद्रा XUV 400- महिंद्रा एंड महिंद्रा की इकलौती इलेक्ट्रिक एसयूवी XUV 400 को साल 2024 की पहली तिमाही में 3,886 से अधिक ग्राहकों ने खरीदा. महिंद्रा XUV 400 पावर और रेंज के साथ ही फीचर्स के मामले में भी शानदार है.
एमजी कॉमेट ईवी- देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार एमजी कॉमेट ईवी की 2,300 यूनिट इस साल जनवरी से मार्च 2024 के दौरान बिकी हैं. महज 7 लाख रुपये की शुरुआती कीमत में उपलब्ध कॉमेट ईवी बेहतर रेंज और फीचर्स के साथ मार्केट में मौजूद है.