Upcoming Electric SUV: जल्द ही इलेक्ट्रिक अवतार में नजर आयेंगी ये पॉपुलर एसयूवी कारें
टाटा पंच ईवी कंपनी की बेस्ट कार में से एक है. पंच ईवी के आधिकारिक लॉन्च की जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है, हालांकि माना जा रहा है कि इस साल फेस्टिव सीजन तक यह इलेक्ट्रिक माइक्रो एसयूवी सड़कों पर दौड़ती नजर आएगी.
इसी साल 2023 के फेस्टिव सीजन तक टाटा अपनी हैरियर को इलेक्ट्रिक अवतार में लॉन्च कर सकती है, इलेक्ट्रिक हैरियर ढेर सारे फीचर्स के साथ ADAS से लैस होगी.
दिग्गज कार निर्माता कंपनी हुंडई अपनी बेस्ट सेलिंग SUV क्रेटा के इलेक्ट्रिक वर्जन की टेस्टिंग कर रही है. कंपनी इसे 2025 की शुरुआत में लॉन्च कर सकती है. क्रेटा इलेक्ट्रिक में कोना इलेक्ट्रिक की तरह 39.2kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक मिल सकता है.
महिंद्रा की एक्सयूवी 700 एसयूवी की देश में भारी डिमांड है, कंपनी 2024 के अंत तक इसे इलेक्ट्रिक पावरट्रेन के लॉन्च कर सकती है. कंपनी इस अपकमिंग इलेक्ट्रिक कार को नए XUV.e सब-ब्रांड के तहत पेश करेगी.
किआ अपनी पॉपुलर एमपीवी कैरेंस को इलेक्ट्रिक वर्जन के साथ ला सकती है. इसे हाल ही में टेस्टिंग के दौरान दक्षिण कोरिया में देखा गया था. इसके 2025 तक लॉन्च होने की संभावना है.