Year Ender 2023: इस साल इन पांच स्कूटर्स ने दी दस्तक, ग्राहकों ने भी प्यार लुटाने में नहीं छोड़ी कोई कसर!
होंडा एक्टिवा इस लिस्ट में लगातार सबसे ऊपर बना हुआ है, जिसे सीधी टक्कर देने के मामले में कोई मजबूत दावेदार नहीं है. कंपनी ने इस साल इसके 6G स्मार्ट मॉडल को लॉन्च किया था, जिसमें स्मार्ट-की फीचर्स की पेश की है. ये 109.51cc बीएस6 स्कूटर बाजार में 76,234 रुपए एक्स-शोरूम की कीमत पर उपलब्ध है.
दूसरा नाम हीरो ज़ूम स्कूटर का है. इसकी एंट्री भी इसी साल देखने को मिली थी. कॉर्नरिंग लैंप के साथ आने वाला यह पहला स्कूटर है, साथ ही कंपनी की 110cc में ये तीसरी पेशकश है. इसमें कई शानदार एडवांस्ड फीचर्स देखने को मिलते हैं. इसे आप 75,503 रुपए एक्स-शोरूम की कीमत पर घर ला सकते.
तीसरे नंबर पर एथर के 450एक्स और 450एस (दो मॉडल) इलेक्ट्रिक स्कूटर हैं, जिन्हे इस साल घरेलू बाजार में उतारा गया. जो अलग अलग पावर पैक और राइडिंग रेंज के साथ खरीदे जा सकते हैं.
चौथे नंबर पर बजाज चेतक अर्बन इलेक्ट्रिक स्कूटर है, जिसके स्टैंडर्ड वेरिएंट की कीमत 1.15 रुपए और टेकपैक की कीमत 1.21 लाख रुपए एक्स-शोरूम है.
पांचवा स्कूटर ओला का एस1एक्स है, जिसे तीन अलग अलग पावर पैक के साथ लॉन्च किया गया था, जिसके बेस वेरिएंट की कीमत 89,999 रुपए एक्स-शोरूम से शुरू होती है.