Magh Mela 2024 Date: माघ मेला में कब-कब है प्रमुख स्नान, नोट करें डेट
प्रयागराज में होने वाला माघ मेला 15 जनवरी से शुरू होगा. माघ मेले में साधु, संत, गृहस्थ जीवन वाले कल्पवास कर धार्मिक कार्य करते हैं. कल्पवास से साधक को मन और इंद्रियों पर नियंत्रण करने की शक्ति प्राप्त होती है. वहीं संगम पर स्नान से आरोग्य प्राप्त होता है.
माघ मेला में पहला स्नान मकर संक्रांति 15 जनवरी 2024 को किया जाएगा. वहीं दूसरा स्नान 25 जनवरी 2024 को पौष पूर्णिमा पर होगा, इसी दिन से कल्पवास शुरू होगा.
माघ मेले का तीसरा स्नान 9 फरवरी 2024 को मौनी अमावस्या पर, चौथ स्नान वसंत पंचमी 14 फरवरी 2024. वहीं माघ पूर्णिमा 24 फरवरी 2024 को पांचवा स्नान और 8 मार्च 2024 को महाशिवरात्रि पर माघ मेले का आखिरी स्नान किया जाएगा.
माघ मेला इस साल करीब दो महीने तक चलेगा. पौराणिक मान्यता है कि एक मास के कल्पवास से एक कल्प (ब्रह्मा का एक दिन) का पुण्य मिलता है.
माघ मेले में साधक संगम तट पर स्नान, दान, तपस्या करते हैं. मान्यता है इससे नियमपूर्वक कल्पवास करने वाला व्यक्ति जीवन की हर कणिनाइयों का समाधान खोजने में सक्षम हो जाता है.