Ranveer Singh Car Collection: फैंस रणवीर सिंह पर फिदा हैं और रणवीर इन लग्जरी गाड़ियों पर, ये रहीं तस्वीरें
एबीपी ऑटो डेस्क | 01 Jul 2023 08:39 PM (IST)
1
इस लिस्ट में पहला नाम लैम्बोर्गिनी उरुस का है. जिसकी कीमत लगभग 3.1 करोड़ रुपये है. ये लग्जरी कार जबरदस्त पावर वाले 4.0l ट्विन टर्बो इंजन के साथ आती है. इसकी टॉप स्पीड 300 किमी/घंटा की है.
2
दूसरी कार एस्टन मार्टिन रैपिड एस लग्जरी कार है. जिसमें रणवीर को कई बार स्पॉट किया गया है. 6.0l वी12 इंजन वाली ये कार 552hp की शानदार पावर देने में सक्षम है. इसकी कीमत लगभग 3.29 करोड़ रुपये है.
3
तीसरे नंबर पर मर्सिडीज-बेंज जीएलएस कार है. 1 करोड़ रुपये से ज्यादा की कीमत वाली इस कार में 3.0l वी6 इंजन मौजूद है, जो इसे 255bhp की पावर देने में सक्षम है.