Sudhanshu Pandey Love Story: जब पत्नी मोना को देखते ही ‘अनुपमा’ के ‘वनराज’ ने कर लिया था गर्लफ्रेंड से ब्रेकअप, दिलचस्प है लव स्टोरी
सुधांशु पांडे शो में अनुपमा के पति बने थे. जिनसे उन्होंने तलाक ले लिया औऱ फिर अनुज कपाड़िया से शादी कर ली. शो में भले ही वनराज ज्यादात्तर विलेन के रोल में दिखाई देते हो लेकिन फैंस उनकी एक्टिंग के कायल हैं और उनकी फिटनेस के भी दीवाने हैं. आज हम आपको सुधांशु की रियल लाइफ लव स्टोरी से रूबरू करवा रहे हैं जो काफी दिलचस्प है.
सुधांशु पांडे ने मोना से शादी की है. जिसको वो पहली नजर में ही दिल दे बैठे थे. दरअसल सुधांशु ने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी. जब वो दिल्ली में मॉडलिंग करते थे तो उसी एजेंसी में मोना काम करती थी.
हालांकि इनकी लव स्टोरी की शुरुआत लड़ाई से हुई थी. लेकिन बाद में दोनों के बीच दोस्ती हो गई. ऐसे में जब सुधांशु मोना से मिले तो उन्होंने ये फैसला कर लिया था कि वो उन्हें ही अपनी पत्नी बनाएंगे. इसके लिए सुधांशु ने अपनी गर्लफ्रेंड से भी ब्रेकअप कर लिया था.
फिर बिना देर किए सुधांशु ने सिर्फ 22 की उम्र में मोना से शादी रचा ली. आज ये कपल अपनी मैरिड लाइफ में काफी ज्यादा खुश हैं.
अब सुधांशु और मोना दो बेटे निरवान और विवान के पेरेंट्स हैं. जिनकी तस्वीरें अक्सर वो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर करते रहते हैं.
बता दें कि सुधांशु ना सिर्फ सीरियल्स बल्कि ‘सिंग इज किंग’, ‘राधे’ ‘सिंघम’, ‘राजधानी एक्सप्रेस’, ‘2.0’ और ‘जर्सी’ जैसी फिल्मों में भी अपनी एक्टिंग का हुनर दिखा चुके हैं. इसके अलावा एक्टर कई वेब सीरीज का भी हिस्सा रह चुके हैं.