Parineeti Chopra Car Collection: इन लग्जरी गाड़ियों की शौकीन हैं परिणीति चोपड़ा, देख लीजिये तस्वीरें
इस लिस्ट में पहला नाम जगुआर एक्सजेएल लग्जरी कार का है. ये एक 5 सीटर कार है, जो डीजल और पेट्रोल दोनों इंजन ऑप्शन के साथ बिक्री की जाती थी. जिसकी कीमत 99.01 लाख रुपये से लेकर 1.11 करोड़ तक की थी. हालांकि अब ये मॉडल बंद हो चुका है.
दूसरी लग्जरी कार ऑडी क्यू7 है. ये एक 7 सीटर एसयूवी कार है, जिसमें 2995 सीसी का इंजन मिलता है. वहीं इसकी कीमत की बात करें तो, इसकी शुरुआती कीमत 84.70 लाख रुपये से होती है. इसे तीन वेरिएंट में ख़रीदा जा सकता है.
अगली लग्जरी कार लैंड रोवर रेंज रोवर वोग है. जिसकी शुरुआती कीमत 2.39 करोड़ रुपये है. ये एक 5 सीटर एसयूवी है. ये 50 वेरिएंट्स में उपलब्ध है. इसकी टॉप स्पीड 225-250 kmph तक की है. इसे पेट्रोल, डीजल और हाइब्रिड ऑप्शन के साथ खरीदा जा सकता है.
चौथी कार ऑडी की क्यू4 ई-ट्रोन एसयूवी है, जिसकी शुरुआती कीमत 1.01 करोड़ रुपये एक्स-शोरूम है. इसकी टॉप स्पीड 160 kmph, ड्राइविंग रेंज 405 किलोमीटर तक, पावर पैक 150 kWh की है.