Jobs 2023: यहां निकली एग्जीक्यूटिव के पद पर भर्तियां, 1 लाख मिलेगी सैलरी
NTPC Jobs 2023: NTPC लिमिटेड ने एक भर्ती नोटिफिकेशन जारी कर 24 पद पर भर्ती करने का फैसला लिया है. जिसके लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट ntpc.co.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती अभियान के लिए अप्लाई करने की लास्ट डेट नजदीक आ गई है. ऐसे में उम्मीदवार फटाफट आवेदन कर लें. अभियान के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 18 मई है.
रिक्ति विवरण: इस अभियान के जरिए NTPC में 24 पद पर भर्ती की जाएगी. जिनमें एग्जीक्यूटिव के विभिन्न पद हैं.
योग्यता: अभ्यर्थी के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रिकल/ मैकेनिकल में इंजीनियरिंग डिग्री एवं संबंधित क्षेत्र में कार्य करने का अनुभव होना चाहिए.
उम्र सीमा: उम्मीदवार की अधिकतम उम्र 35 साल निर्धारित की गई है. जबकि अभ्यर्थियों को आयु सीमा में छूट नियमानुसार प्रदान की जाएगी.
ऐसे होगा चयन: इन पद पर उम्मीदवारों के चयन के लिए ऑनलाइन स्क्रीनिंग/ शॉर्टलिस्टिंग प्रक्रिया/ साक्षात्कार का आयोजन किया जाएगा. ऑनलाइन टेस्ट के लिए 85% व साक्षात्कार के लिए 15% वेटेज निर्धारित है.
सैलरी: इन पद पर चयनित उम्मीदवारों को 1,00,000 रुपये प्रतिमाह का वेतन दिया जाएगा.
आवेदन शुल्क: भर्ती अभियान के लिए उम्मीदवारों को 300 रुपये का आवेदन शुल्क अदा करना होगा.