Parineeti Chopra Car Collection: राघव चड्डा की होने वाली पत्नी 'परिणीति चोपड़ा' की फेवरेट हैं ये गाड़ियां, देखें तस्वीरें
परिणीति के पास 5-सीटर जगुआर एक्सजेएल लग्जरी कार है. कंपनी अपनी इस कार की बिक्री डीजल और पेट्रोल दोनों इंजन ऑप्शन के साथ करती है. इस कार कार की कीमत 99.01 लाख रुपये से 1.11 करोड़ रुपये तक थी, लेकिन अब ये मॉडल डिसकंटीन्यू हो चुका है.
अगली लग्जरी कार ऑडी क्यू7 है, जोकि एक 7-सीटर एसयूवी है, कंपनी इसमें 2995 cc इंजन देती है. इसकी शुरुआती कीमत 84.70 लाख रुपये है. ये एसयूवी तीन वेरिएंट में उपलब्ध है.
तीसरी कार लैंड रोवर रेंज रोवर वोग है. इसे 2.39 करोड़ रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीदा जा सकता है. इस 5 सीटर एसयूवी 50 वेरिएंट्स में उपलब्ध है. ये एसयूवी 225-250 km/h तक की टॉप स्पीड पकड़ने में सक्षम है और पेट्रोल, डीजल और हाइब्रिड ऑप्शन में खरीदी जा सकती है.
अगली कार ऑडी क्यू4 ई-ट्रोन एसयूवी है. इसे 1.01 करोड़ रुपये एक्स-शोरूम की शुरुआती कीमत पर खरीदा जा सकता है. इसकी टॉप-स्पीड 160 km/h और सिंगल चार्ज पर 405 किलोमीटर तक की ड्राइविंग रेंज ली जा सकती है.