Bollywood Kissa: जब 'खलनायक' के डायरेक्टर ने माधुरी से शादी से पहले ही साइन करवाया था ‘नो प्रेग्नेंसी क्लॉज’, जानें क्यों
फिल्म ‘अबोध’ से अपना करियर शुरू करने वाली माधुरी दीक्षित ने अपनी एक्टिंग के दम पर लाखों लोगों को दीवाना बनाया था. अपने सफल करियर में एक्ट्रेस ने हिंदी सिनेमा को ‘तेजाब’, ‘राम लखन’, ‘हम आपके हैं कौन’ और ‘दिल तो पागल है’ जैसी फिल्में दी हैं.
वहीं आपको जानकर हैरानी होगी कि जब माधुरी को सुभाष घई में फिल्म ‘खलनायक’ के लिए साइन किया था तो उन्होंने एक्ट्रेस से ‘नो प्रेग्नेंसी क्लॉज’ भी साइन करवाया था.
इसके पीछे की वजह ये बताई जाती है कि उस वक्त माधुरी का अफेयर संजय दत्त से चल रहा था. ऐसे में सुभाष घई को दोनों की नजदीकियों का असर पर फिल्म पर पड़ता हुआ नजर आ रहा था. उन्हें डर था कि कहीं फिल्म के बीच माधुरी प्रेग्नेंट ना हो जाएं.
इसलिए उन्होंन फिल्म शुरू करने से पहले ही माधुरी दीक्षित से ‘नो प्रेग्नेंसी क्लॉज’ साइन करवा लिया था. हालांकि संजय औऱ माधुरी का रिश्ता ज्यादा नहीं चल पाया. जब एक्टर का नाम मुंबई बम ब्लास्ट में आया तो माधुरी ने उनसे दूरियां बना लीं.
वहीं सजंय से रिश्ता खत्म होने के बाद माधुरी ने अमेरिका के डॉक्टर श्रीराम नेने से शादी रचा ली. अब दोनों दो बेटों के पेरेंट्स हैं.
बता दें कि माधुरी अभी भी एक्टिंग में सक्रिय हैं. इसके अलावा वो कई डांस रिएलिटी शोज में जज के तौर पर छोटे पर्दे पर भी नजर आती हैं.