2W Sales Report: पिछले महीने ग्राहकों पर छाया इन पांच टू-व्हीलर कंपनियों का जादू, हीरो का जलवा बरकरार!
सबसे ज्यादा टू व्हीलर की बिक्री करने के मामले में फिर से हीरो मोटोकॉर्प अव्वल रही और 5,59,766 यूनिट्स की बिक्री की. जबकि अक्टूबर 2022 में ये आंकड़ा 4,42,825 यूनिट्स का था.
दूसरे नंबर पर होंडा रही, जिसने पिछले महीने 4,62,747 यूनिट्स की बिक्री की. वहीं पिछले साल इसी महीने बिक्री किये गए टू व्हीलर्स की बात करें तो, कंपनी कुल 4,25,992 यूनिट्स की बिक्री की थी.
इस लिस्ट में तीसरा नाम टीवीएस का है. जिसने अक्टूबर 2023 में 3,44,957 यूनिट्स की बिक्री दर्ज की. जबकि पिछले साल अक्टूबर में ये आंकड़ा 2,75,934 यूनिट्स का था.
चौथे नंबर पर सबसे ज्यादा टू व्हीलर की बिक्री करने में बजाज रही. जिसने पिछली साल बिक्री किये 2,06,131 यूनिट्स के मुकाबले, पिछले महीने 2,74,911 यूनिट्स की बिक्री कर डाली.
वहीं इस लिस्ट में पांचवा नाम सुजुकी का है, जिसने रॉयल एनफील्ड को पीछे छोड़ते हुए, पांचवे नंबर पर कब्जा कर लिया. कंपनी ने पिछले महीने 84,302 यूनिट्स की बिक्री की. जबकि पिछले साल इसी समय ये आंकड़ा 69,634 यूनिट्स का रहा.