Best Electric Scooters: अगर इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने का मन है, तो ये पांच ऑप्शन हैं बेस्ट
इस लिस्ट में पहले नंबर पर एथर 450एक्स इलेक्ट्रिक स्कूटर है. इस स्कूटर को 1.28 लाख रुपये से 1.49 लाख रुपये एक्स-शोरूम की कीमत में खरीदा जा सकता है. इस स्कूटर में 3.7 kWh की लिथियम आयन बैटरी पैक दिया गया है, जो इसे 146 किमी तक की राइडिंग रेंज देने में सक्षम है.
दूसरे नंबर पर टीवीएस आईक्यूब इलेक्ट्रिक स्कूटर है. इसे 1.22 लाख रुपये से लेकर 1.38 लाख रुपये एक्स-शोरूम तक की कीमत में खरीदा जा सकता है. इसमें मौजूद 5.1 kWh का बैटरी पैक इसे 145 किमी तक की राइडिंग रेंज देने मं सक्षम है.
तीसरे नंबर पर घरेलू बाजार में धड़ल्ले से बिकने वाले ओला एस1 और एस1 प्रो इलेक्ट्रिक स्कूटर हैं, जोकि 141 किमी और 181 किमी तक की राइडिंग रेंज देने में सक्षम हैं. जिनकी कीमत 1.30 लाख रुपये और 1.40 लाख रुपये एक्स-शोरूम है.
इस लिस्ट में चौथे नंबर पर बजाज का इकलौता इलेक्ट्रिक स्कूटर बजाज चेतक है. ये 3kWh की लिथियम आयन बैटरी से लैस है, जो स्पोर्ट मोड पर 85 किमी तक की राइडिंग रेंज देने में सक्षम है और इसकी कीमत 1.44 लाख रुपये एक्स-शोरूम है.
इस लिस्ट में पांचवे नंबर पर हीरो मोटोकॉर्प का विडा वी1 प्रो इलेक्ट्रिक स्कूटर है. इस स्कूटर में 3.94kWh का रिमूवेबल बैटरी पैक दिया गया है, जिसकी राइडिंग रेंज 165 किमी तक की है. इसे 1.26 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत में खरीदा जा सकता है.