Rolls Royce Cullinan: नीता अंबानी को गिफ्ट में मिली ये शानदार कार, कीमत से लेकर फीचर्स तक 'सब कुछ लग्जरी है'
नीता अंबानी के 60वे जन्मदिन पर गिफ्ट मिली कार की कीमत 10 करोड़ है. हालांकि कीमत के अलावा इस एसयूवी की चर्चा की वजह कई वजह हैं. सबसे ज्यादा लग्जरी एसयूवी में शुमार ये एसयूवी ब्रिटिश ऑटोमेकर की पहली एसयूवी है. घरेलू बाजार में काफी पसंद किया जा रहा है.
भारत में इस लग्जरी कार की शुरुआती कीमत 8.2 करोड़ रुपए एक्स-शोरूम है. रोल्स रॉयस अपने ग्राहकों को कार के कस्टमाइजेशन की भी सुविधा देती है. वहीं मुकेश अंबानी के कार कलेक्शन में भी ये लग्जरी एसयूवी शामिल है.
रोल्स रॉयस कलिनन ब्लैक बैज टॉप ऑफ द लाइन वेरिएंट है, जिसके चारो तरफ ब्लैक एक्सटीरियर एक्सेंट्स मौजूद है.
इस लग्जरी एसयूवी में 6.75L V12 इंजन मिलता है, जिसे ZF 8-स्पीड आटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है. ये इंजन 591bhp की पावर और 900NM का टॉर्क जेनरेट करता है.
वहीं इसकी टॉप स्पीड की बात करें, तो इसे 250 किलोमीटर प्रति घंटा तक की स्पीड पर लिमिट किया गया है. वहीं इसे 0-100 किमी/घंटा की स्पीड पकड़ने में 4.5 सेकंड्स का समय लगता है.