Best Petrol Scooters: सड़कों पर फर्राटा भरते कहीं भी दिख जायेंगे ये स्कूटर, रुतबा है बरकरार!
इस लिस्ट में पहला नाम होंडा एक्टिवा स्कूटर्स का है, अगर एक्टिवा 6जी स्कूटर की कीमत की बात करें, तो इसे 73,179 रुपए एक्स-शोरूम की कमत पर खरीदा जा सकता है और इसका माइलेज 45 किमी/लीटर तक का है.
दूसरे नंबर पर टीवीएस एनटॉर्क है, जिसे 83,779 रुपये एक्स-शोरूम कीमत पर घर लाया जा सकता है. कंपनी की तरफ से इसके 40 किमी प्रति लीटर तक के माइलेज का दावा किया जाता है.
तीसरे नंबर पर सुजुकी एक्सेस 125 स्कूटर है, जिसकी कीमत 76,761 रुपए एक्स-शोरूम है. कंपनी के मुताबिक, इससे 40 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज लिया जा सकता है.
चौथे नंबर पर टीवीएस का जुपिटर स्कूटर है, जिसे आप 71,199 रुपए की कीमत पर घर ला सकते हैं. ये स्कूटर 50 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज देने में सक्षम है.
इस लिस्ट में आखिरी और पांचवा नाम यामाहा फैसिनो स्कूटर का है, जो बाजार में 78,435 रुपए एक्स-शोरूम क कीमत पर उपलब्ध है. और इसका माइलेज 50 किलोमीटर प्रति लीटर तक का है.