Tata Punch EV: सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक एसयूवी की बाजार में हुई एंट्री, आपने देखी क्या?
पंच ईवी की शुरुआती 10.99 लाख रुपये से शुरू होती है, जो इसके टॉप एंड वेरिएंट LR (लॉन्ग रेंज) के लिए 14.4 लाख रुपये एक्स-शोरूम तक जाती है.
इसमें दो बैटरी पैक हैं. पहला 25 kWh वेरिएंट, जिसकी MIDC रेंज 315 किमी है, और दूसरा 35 kWh जिसकी MIDC रेंज 421 किमी है. मोटर ऑप्शन भी दो हैं. एक 60kW परमानेंट मैग्नेट सिंक्रोनस AC मोटर, जो 114Nm जेनरेट करती है. दूसरी 90kW परमानेंट मैग्नेट सिंक्रोनस AC मोटर, जिसकी पावर 190Nm टॉर्क है.
पंच ईवी एसयूवी 9.5 सेकंड में 0-100 किमी/घंटा तक पहुंच जाती है, जबकि इसकी टॉप स्पीड 140 किमी/घंटा है. पंच ईवी का बैटरी पैक और मोटर IP67 रेटेड है और 8 साल या 1,60,000 किमी (जो भी पहले हो) की वारंटी के साथ है.
ड्यूल स्क्रीन के साथ इंटीरियर भी नया है जिसमें 26 सेमी डिजिटल डिस्प्ले के साथ, 26 सेमी हाई-डेफिनिशन वाला हरमन डिस्प्ले इंफोटेनमेंट, 2-स्पोक स्टीयरिंग व्हील के सेंटर में एक लोगो भी है, जैसा कि नई नेक्सन ईवी में है. बाकी फीचर्स में वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले प्लस आर्केड.ईवी ऐप सूट शामिल है.
पंच ईवी में अलग ईवी स्टाइल भी है, जो नई नेक्सन ईवी की तरह है और चार्जिंग के लिए इंडिकेटर और साथ लाइट बार के साथ-साथ फ्रंक स्टोरेज स्पेस भी है. अगर चार्जिंग की बात करें तो, पंच ईवी लॉन्ग रेंज (LR) 3.3 किलोवाट और 7.2 किलोवाट एसी फास्ट चार्जर ऑप्शन के साथ उपलब्ध है. DC फास्ट चार्जिंग के साथ, इसे 50 किलोवाट DC फास्ट चार्जर से 56 मिनट में 10% से 80% तक फास्ट चार्ज किया जा सकता है.
इसमें वेन्टीलेटेड लेदरेट सीटें, एक इलेक्ट्रिक सनरूफ, AQI डिस्प्ले के साथ एयर प्यूरीफायर, पैडल शिफ्टर्स, 4-लेवल मल्टी-मोड रीजेनरेशन और OTA सॉफ्टवेयर अपग्रेड, ऑटो हेडलैंप, वायरलेस चार्जिंग आदि भी मौजूद हैं.