PM Kisan Yojana: किसानों को मिल सकता है नए साल का बड़ा तोहफा, इस योजना का बढ़ सकता है पैसा
पीएम किसान योजना इनमें से काफी ज्यादा चर्चित है, जिसके जरिए हर किसान को 6 हजार रुपये की आर्थिक मदद दी जाती है.
पीएम किसान योजना के तहत किसानों को साल में तीन बार पैसा जाता है, ये किस्त हर तिमाही में सीधे किसानों के बैंक खातों में भेजी जाती है.
पीएम किसान योजना की 16वीं किस्त फरवरी में जारी हो सकती है, जिसका किसान इंतजार कर रहे हैं. हालांकि इस बार किसानों को नए साल का तोहफा मिल सकता है.
बताया जा रहा है कि बजट में सरकार पीएम किसान योजना की धनराशि को बढ़ाने का ऐलान कर सकती है. इसे बढ़ाकर 8 हजार रुपये तक किया जा सकता है.
महिला किसानों के लिए ये धनराशि और ज्यादा बढ़ सकती है, साथ ही सरकार नई बीमा पॉलिसी और हेल्थ इंश्योरेंस भी ला सकती है.
हर साल बजट 1 फरवरी पेश किया जाता है, जिससे देशभर के तमाम वर्ग के लोगों को कई उम्मीदें होती हैं. किसानों के लिए भी इस बार कई तरह के ऐलान हो सकते हैं.