Honda Elevate SUV: भारत में पेश हुई होंडा की नई एसयूवी एलिवेट, देखिए तस्वीरें
एलिवेट एक कॉम्पैक्ट एसयूवी है, यह होंडा सिटी पर बेस्ड है कंपनी ने इसे पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया है.
होंडा एलिवेट 4.3 मीटर लंबी है इसका सीधे मुकाबला हुंडई क्रेटा से होगा. इसके स्टाइलिंग की बात करें तो इसमें एक स्लिम एलईडी हेडलैम्प सेट-अप और बड़े होंडा लोगो के साथ एक बड़ा क्रोम ग्रिल शामिल है.
पावरट्रेन के तौर पर इसमें 121bhp के आउटपुट वाला 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है. यही इंजन होंडा सिटी में मिलता है साथ ही इसमें 6-स्पीड मैनुअल के साथ-साथ सीवीटी ऑटोमेटिक भी मिलता है. एलिवेट CVT ऑटोमेटिक में गियर बदलने के लिए मैन्युअल कंट्रोल के मामले में पैडल शिफ्टर्स भी मिलेंगे.
इंटीरियर में एलीवेट में 10.25 इंच का टचस्क्रीन दिया गया है वहीं बूट स्पेस की की कैपेसिटी 458 लीटर है.
फ़ीचर्स की बात करें तो क्लाइमेट कंट्रोल, होंडा लेन वॉच, कनेक्टेड कार तकनीक, पार्किंग सेंसर के साथ रियर कैमरा, सनरूफ, टीएफटी डायल, वायरलेस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी शामिल हैं. इसके अलावा एडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, लेन कीप असिस्ट, ऑटो हाई बीम असिस्ट सहित एडीएएस फीचर्स से लैस है. वहीं हमें उम्मीद है कि फेस्टिव सीजन तक एलिवेट बिक्री के लिए उपलब्ध होगी.