Year Ender 2023: इस साल भारत में लॉन्च हुई ये दमदार कारें, तस्वीरें यहां देख लीजिये
इस लिस्ट में पहला नाम लेम्बोर्गिनी रेवुएल्टो का है, जिसे हाल ही में लॉन्च किया था. इसकी कीमत की बात करें, तो इसकी पेशकश 8.89 करोड़ रुपए एक्स-शोरूम की कीमत पर की गयी. ये कंपनी की पहली हाइब्रिड सुपर कार है, जो महज 2.5 सेकण्ड्स में 100kmph की रफ़्तार पकड़ने में सक्षम है. वहीं इसकी रफ्तार 350kmph है.
दूसरे नंबर पर फेरारी 296 जीटीएस है, जिसकी कीमत 6.24 करोड़ रुपए एक्स-शोरूम है जोकि 296 का कनवर्टिबल रूप है. इसकी टॉप स्पीड 330kmph है. वहीं 0-100kmph की स्पीड पकड़ने में इसे 2.9 सेकंड का समय लगता है.
तीसरी कार एमसीलॉरेन अर्टुरा है. इसे 5.2 करोड़ रुपए एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च किया गया था. इसे इलेक्ट्रिक मोड पर 31 किमी तक 130kmph की स्पीड पर चलाया जा सकता है, जबकि इस कार की टॉप स्पीड 330kmph है और ये 3 सेकण्ड्स में 0-100 kmph की स्पीड पकड़ने में सक्षम है.
अगले नंबर पर मासेराती एमसी 20 है, जिसकी कीमत 3.7 करोड़ है. जिसे 325 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार तक दौड़ाया जा सकता है और 2.9 सेकंड में 0-100 किमी प्रति सेकंड की स्पीड पकड़ने में सक्षम है.
इस साल लॉन्च होने वाली पांचवी कार एएमजी जीटी63 एसई है. जिसकी कीमत 3.3 करोड़ रुपए एक्स-शोरूम है, जोकि एक 4-डोर कूपे के साथ साथ, एक प्लग इन हाइब्रिड है. इसकी टॉप स्पीड 316 किलोमीटर प्रति घंटा है और 0-100kmpl की रफ़्तार पकड़ने में इसे केवल 2.9 सेकण्ड्स का समय लगता है.