Expensive Scooters in India: भारत में बिकने वाले इन स्कूटर्स की कीमत जानकर बोलेंगे आप, 'इतने महंगे'
इस लिस्ट में पहला नाम बीएमडब्ल्यू सी400 स्कूटर है, जो देश में सबसे महंगा स्कूटर है. 350cc के इस स्कूटर की कीमत 11.25 लाख रुपए एक्स-शोरूम है.
दूसरे नंबर पर कीवे सिक्सटीज 300आई स्कूटर है, जिसकी कीमत 3.3 लाख रुपए एक्स-शोरूम है. इसमें 278.8cc का इंजन मिलता है.
तीसरा स्कूटर कीवे वेस्ट 300 है, इसे सिक्सटीज 300आई के साथ ही लॉन्च किया गया था और इसमें भी सेम 278.8cc वाला दमदार इंजन मिलता है. इसकी कीमत भी 3.3 लाख रुपए एक्स-शोरूम है.
छठवां स्कूटर अप्रीलिया एसएक्सआर 160 है. जिसकी कीमत 1.44 लाख रुपए एक्स-शोरूम है. इस स्कूटर में 160cc वाले इंजन के साथ साथ लेटेस्ट फीचर्स भी मिलते हैं.
इस लिस्ट में चौथा स्कूटर ओखीनावा ओखी-90 इलेक्ट्रिक स्कूटर है, जो कंपनी का फ्लैगशिप प्रोडक्ट है. इसमें मौजूद 3.6kWh का बैटरी पैक, इसे 160 किमी तक की दूरी तय करने में सक्षम बनाता है. इसकी शुरुआती कीमत 1.86 लाख रुपये एक्स-शोरूम है.
अगले नंबर पर वेस्पा एसएक्सएल 150 स्कूटर है. ये स्कूटर भी कंपनी का फलशिप प्रोडक्ट है. 149.5cc इंजन के साथ आने वाले इस स्कूटर की शुरुआती कीमत 1.48 लाख रुपए एक्स-शोरूम है.