शबाना आज़मी संग लिप लॉक कर धर्मेंद बोले 'मज़ा आया...', अब पत्नी Hema Malini ने किया रिएक्ट
अब एक्टर अपनी एक Kiss की वजह से खबरों में हैं जो उन्होंने हाल ही में करण जौहर की फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में की है.
आलिया भट्ट और रणवीर सिंह की मल्टी स्टारर फिल्म 'रॉकी और रानी...' को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है धर्मेंद्र और शबाना आज़मी के लिपलॉक सीन की.
इस उम्र में धर्मेंद्र और शबाना आजमी ने पर्दे पर लिप किस कर तहलका मचा दिया है. मीडिया से बात करते हुए जब धर्मेंद्र से इस बारे में सवाल किया तो उन्होंने कहा...
'बहुत मजा आया....'. उनका ये रिएक्शन सुनकर मीडिया के लोग बहुत जोर से हंसने लगे. इस पर उन्होंने सफाई देते हुए कहा- 'मैं फिल्म के बारे में बात कर रहा हूं'.
अब धर्मेंद्र के बयान के बाद उनकी धर्मपत्नी हेमा मालिनी का भी रिएक्शन सामने आया है. जूम से बात करते हुए शबाना आजमी संग पित देव के लिप लॉक सीन पर एक्ट्रेस ने कहा...
'मैंने अभी देखा नहीं है. मुझे यकीन है कि लोगों ने उन्हें फिल्म में पसंद किया है. मैं धरम जी के लिए बहुत खुश हूं, क्योंकि उन्हें हर समय कैमरे के सामने रहना पसंद है. वह इसके बिना नहीं रह सकते.'