Electric Vehicles: इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो जेब का बजट भी बढ़ा लीजिये!
सरकार की तरफ से फेम स्कीम II के तहत इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर पर दी जाने वाली सब्सिडी को 1 जून से कम कर दिया जायेगा.
सरकार की तरफ से ईवी बनाने वाली कंपनियों को इनकी बिक्री करने पर इलेक्ट्रिक टू व्हीलर की एक्स-शोरूम कीमत पर 40% तक की सब्सिडी दी जाती थी. लेकिन अब सरकार 1 जून से इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर के फैक्ट्री रेट पर केवल 15% ही देगी.
वहीं इलेक्ट्रिक टू व्हीलर पर 15,000 प्रति kWh की दर से दी जाने वाली सब्सिडी अब 10,000 प्रति किलोवाट के हिसाब से दी जाएगी.
इस स्कीम के तहत सब्सिडी उन्हीं इलेक्ट्रिक स्कूटर्स को दी जाएगी, जिनकी एक्स-फैक्ट्री कीमत 1.50 लाख रुपये तक होगी. इससे अधिक कीमत वाले टू-व्हीलर पर कोई सब्सिडी नहीं दी जाएगी.
हाल ही में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर बनाने वाली कुछ कंपनियों की गड़बड़ी सामने आयी है, जोकि फेम स्कीम II के तहत सब्सिडी लेने के लिए की गयी थी.