माउंट एवरेस्ट से अगर कचरा भी लाएं साथ तो एक किलो कचरे के मिलेंगे इतने दाम!
माउंट एवरेस्ट पर कितना कचरा?- माउंट एवरेस्ट पर कई टन कचरा हो गया है. इसे लेकर नेपाल की सेना ने कई बार प्रोग्राम चलाए हैं और माउंट एवरेस्ट से कई टन कचरा इकट्ठा किया है. माना जा रहा है कि अभी भी एवरेस्ट पर काफी कचरा है और अब सीमित लोगों को ही इसका परमिट दिया जा रहा है.
माउंट एवरेस्ट पर क्या क्या कचरा है- माउंट एवरेस्ट पर फैलने वाले कचरे की बात करें तो यहां बोतल, खाने के सामान, ऑक्सीजन कैन, फूड पैकिंग रैपर्स, मेडिकल रैपर्स, मेडिकल उपकरण, मशीने, क्लांबिंग उपकरण आदि का बड़ा कचरा है.
मिलते हैं पैसे- आपको बता दें कि जब कोई माउंट एवरेस्ट पर जाता है तो उसके लिए पहले परमिट लेना पड़ता है यानी माउंट एवरेस्ट पर जाने की परमिशन. इस परमिशन के लिए नेपाल सरकार की ओर से एक फीस भी ली जाती है, जो 11000 डॉलर के करीब है.
ऐसे में सरकार पर्वतारोहियों को एक ऑफिर देता है कि अगर वहां से कचरा लेकर आते हैं तो उस कचरे के वजन से हिसाब से परमिट की फीस में छूट दी जाती है.