EV Two-Wheeler Sales Report: ये हैं अप्रैल 2023 में सबसे ज्यादा बिकने वाले इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर, देखें तस्वीरें
अप्रैल 2023 में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर में सबसे ज्यादा बिक्री ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की हुई. जिसमें पिछले साल इसी महीने के मुकाबले 72.19 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी देखने को मिली. पिछले महीने कंपनी 21,882 यूनिट्स की बिक्री करने में सफल रही, जबकि पिछली साल कंपनी ने 12,708 यूनिट्स की ही बिक्री की थी.
दूसरे नंबर पर टीवीएस मोटर्स रही. जिसने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर आईक्यूब के 8,318 यूनिट्स की बिक्री की. जबकि कंपनी पिछली साल अप्रैल 2022 में केवल 1,498 यूनिट्स की ही बिक्री कर पायी थी.
तीसरे नंबर पर एम्पियर व्हीकल रही. कंपनी ने पिछले साल के मुकाबले 27.18 प्रतिशत की बढ़त पाने में सफलता प्राप्त की और पिछले महीने 8,318 यूनिट्स की बिक्री की. जबकि पिछले साल यह आंकड़ा 6,540 यूनिट्स पर ही पहुंच पाया था.
इस लिस्ट में चौथा नाम एथर एनर्जी का रहा. जो आने इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर की बिक्री करने के मामले में एम्पियर के आसपास ही रही. एथर पिछले महीने अपने 7,746 इलेक्ट्रिक स्कूटर की बिक्री करने में सफल रही. जबकि पिछले साल कंपनी ने 2,451 यूनिट्स की ही बिक्री की थी.
अगले नंबर पर बजाज ऑटो रही. जिसने पिछले महीने 4,013 यूनिट्स की बिक्री की. जबकि पिछले साल यह आंकड़ा 1,222 यूनिट्स की बिक्री का ही था.
अगले नंबर पर हीरो इलेक्ट्रिक का है. जिसे अपने इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर की बिक्री के मामले में पिछले साल की तुलना में नुकसान देखने को मिला. कंपनी ने अप्रैल 2023 में 3,331 यूनिट्स की बिक्री की, जो पिछली साल बिके 6,578 यूनिट्स के मुकाबले लगभग आधी है.