एपल ने रिलीज किया iOS 16.5, iPhone में मिलेंगे ये सब नए फीचर्स
ABP Live | 19 May 2023 01:38 PM (IST)
1
iOS 16.5 को iPhone में डाउनलोड करने के लिए Settings फिर General और फिर Software Update पर क्लिक करें. यहां आपको नए अपडेट की जानकारी मिलेगी, इसे इंस्टाल कर लें.
2
iOS 16.5 में एपल ने LGBTQ+ कम्यूनिटी और उनके कल्चर को सम्मान देने के लिए प्राइड सलेब्रशन वॉलपेपर दिया है जिसे यूजर्स लॉक और होम स्क्रीन पर सेट कर सकते हैं.
3
दूसरा अपडेट ये है कि कंपनी ने एपल न्यूज के अंदर 'स्पोर्ट्स टैब' का ऑप्शन दिया है जहाँ से यूजर्स स्पोर्ट्स से जुडी अपडेट आदि हासिल कर सकते हैं. नए अपडेट में कंपनी ने कई बग प्रॉब्लम को भी फिक्स किया है.
4
एपल ने वर्ल्डवाइड डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस से पहले iOS 16.5 को रिलीज किया है. कंपनी का WWDC इवेंट अगले महीने 5 जून को आयोजित होगा. इस इवेंट में एपल iOS 17, iPadOS 17, macOS 14, watchOS 10, और tvOS 17 को लॉन्च करेगा.