Discontinued Cars: आज से ये कारें नहीं खरीद पाएंगे आप, कहीं आपकी ड्रीम कार भी तो नहीं है इसमें शामिल
टाटा अल्ट्रोज़ डीजल, टाटा मोटर्स की हैचबैक कार अल्ट्रोज अब बाजार में टर्बोचार्ज्ड वेरिएंट सहित केवल पेट्रोल वेरिएंट में उपलब्ध होगी. इसके 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन वाले 1.5-लीटर डीजल इंजन वैरिएंट को अब बंद कर दिया गया है.
निसान किक्स, नए उत्सर्जन मानकों के लागू होने के बाद निसान मोटर्स को अपने किक्स मॉडल को भारत में बंद कारण पड़ा है, जो 9.49 लाख रुपये की शुरूआती कीमत पर उपलब्ध थी.
फोर्थ जेनरेशन होंडा सिटी, होंडा ने हाल ही में भारतीय बाजार में फिफ्ट जेनरेशन सिटी का फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च किया है. लेकिन अब इसके फोर्थ जेनरेशन मॉडल को बंद कर दिया गया है. नई सिटी की शुरूआती एक्स शोरूम कीमत 11.49 लाख रुपये है.
होंडा डब्ल्यूआर-वी, भारत में मौजूद होंडा की एकमात्र एसयूवी WR-V भी अब बंद हो चुकी है. हालांकि कंपनी इस साल एक नई एसयूवी को बाजार में लाने वाली है.
महिंद्रा मराज्जो, नए मानदंड लागू होने के बाद महिंद्रा ने अपनी कम सफल हुई मराज्जो एमपीवी को बंद कर दिया है. पिछले काफी समय से यह बिक्री में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सकी है.
मारुति सुजुकी ऑल्टो 800, मारुति की सबसे लोकप्रिय कारों को में से एक ऑल्टो 800 को भी कंपनी ने अब बंद कर दिया है. क्योंकि इस सस्ती कार की कीमत नए मानदंडों के अनुसार अपडेट करने पर बहुत अधिक बढ़ जाने की संभावना है.
रेनॉल्ट क्विड, रेनॉल्ट ने अपनी एंट्री लेवल की हैचबैक कार क्विड को बंद कर दिया है. इसमें एक 800cc का इंजन मिलता था. इसकी शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 4.70 लाख रुपये थी.