Cars Under 10 Lakh: 10 लाख रुपये की कीमत में सनरूफ वाली कारें, पावरफुल सेफ्टी फीचर्स भी शामिल
टाटा पंच में वॉयस असिस्टेड इलेक्ट्रिक सनरूफ मिलता है. इस गाड़ी को ग्लोबल NCAP से क्रैश टेस्ट में 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिल चुकी है. टाटा पंच की एक्स-शोरूम प्राइस 5,99,900 रुपये से शुरू है.
टाटा नेक्सन भी इस लिस्ट में शामिल है. नेक्सन के टोटल 51 वेरिएंट्स मार्केट में हैं. टाटा की इस कार की एक्स-शोरूम प्राइस 8,89,990 रुपये से शुरू है. टाटा नेक्सन में इलेक्ट्रिक सनरूफ दिया है.
महिंद्रा XUV 3XO को भारत NCAP से 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली हुई है. इस कार के सभी वेरिएंट्स में 6 एयरबैग्स लगे मिलते हैं. महिंद्रा की इस कार की एक्स-शोरूम प्राइस 7.99 लाख रुपये से शुरू होकर 15.56 लाख रुपये तक जाती है.
हुंडई वेन्यू के कुछ मॉडल्स में सनरूफ का फीचर मिलता है. हुंडई की इस कार में सेफ्टी के लिए डुअल कैमरा के साथ डैशकैम दिया है. हुंडई वेन्यू की एक्स-शोरूम प्राइस 7.94 लाख रुपये से शुरू है.
हुंडई एक्सटर में वॉयस असिस्टेड स्मार्ट इलेक्ट्रिक सनरूफ दिया है. गाड़ी में सभी पैसेंजर्स की सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग्स दिए हैं. इस गाड़ी की एक्स-शोरूम प्राइस 6 लाख रुपये से शुरू होकर 10.51 लाख रुपये तक जाती है.
मारुति डिजायर, जापानी ऑटोमेकर्स की केवल एक ही ऐसी कार है, जिसे क्रैश टेस्ट में 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिल चुकी है. मारुति की कार की एक्स-शोरूम प्राइस 6.84 लाख रुपये से 10.19 लाख रुपये तक है.
किआ सोनेट में भी सनरूफ का फीचर मिलता है. इसके साथ ही ये कार 6 एयरबैग्स के साथ आती है. किआ की इस कार के 9 कलर ऑप्शन मार्केट में हैं. इस कार की एक्स-शोरूम प्राइस 7,99,900 रुपये से शुरू है.