International Womens Day: दुनिया की इकोनॉमी में कितनी है महिलाओं की हिस्सेदारी, जानें कहां टिकती है आधी आबादी?
यूएन वूमेन की रिपोर्ट की मानें तो वैश्विक रूप से, विश्व की अर्थव्यवस्था में महिलाओं की भागीदारी पुरुषों की तुलना में काफी कम है.
फीमेल लेबर फोर्स की भागीदारी रेट 50% है, जबकि पुरुषों की हिस्सेदारी 80% है. ऐसे में ये साफ है कि विश्व की इकोनॉमिक एक्टिविटी में जेंडर गैप अच्छा खासा है.
भारत की बात करें तो पिछले साल यानि वित्तीय वर्ष 2022-23 में वर्कफोर्स में महिलाओं की भागीदारी 37 फीसदी थी, जबकि 2017-18 में ये आंकड़ा सिर्फ 23 फीसदी था.
चीन की बात करें तो मैकिनसे ग्लोबल इंस्टीट्यूट ने 2018 में एक रिपोर्ट जारी की थी, जिसके अनुसार भारत की अर्थव्यवस्था में महिलाओं का योगदान 18 फीसदी जबकि चीन में 41 फीसदी था.
अन्य देशों की बात करें तो वियतनाम में महिलाओं का अर्थव्यवस्था में योगदान 40 फीसदी, जापान में 33 फीसदी और श्रीलंका में 29 फीसदी रह चुका है.
बार्कलेज की एक रिपोर्ट बताती है कि अगर भारत को 8 फीसदी की दर से आर्थिक बढ़ोतरी के लक्ष्य को पाना है तो वर्कफोर्स में महिलाओं की हिस्सेदारी बढ़ाने की जरूरत है.
8 फीसदी की ग्रोथ के लिए 2030 तक 50 फीसदी महिलाएं वर्कफोर्स में होनी जरूरी हैं. इस लिहाज से 37 फीसदी की भागीदारी अभी कम है.