Cars with ADAS Features: 11-19 लाख के बजट में घर ला सकते हैं, लेटेस्ट टेक्नोलॉजी से लैस ये कारें
घरेलू बाजार में लेटेस्ट टेक्नोलॉजी कहे जाने वाले ADAS फीचर के साथ, आने वाली कारों में एमजी एस्टर सबसे किफायती ऑप्शन है. ये एसयूवी एडीएएस लेवल 2 से लैस है, जिसे आप 10.82 लाख रुपए एक्स-शोरूम की कीमत में घर ला सकते हैं.
इस लिस्ट में दूसरा ऑप्शन महिंद्रा एक्सयूवी700 है. जिसमें एडीएएस फीचर लेवल 2 के साथ उपलब्ध है. इस एसयूवी की शुरुआती कीमत 14.03 लाख रुपए एक्स-शोरूम है.
इस लिस्ट में तीसरी कार टाटा सफारी टाटा हैरियर है, जिसे आप एडीएएस लेवल 2 सेफ्टी फीचर के साथ घर ला सकते हैं. इसे खरीदने के लिए आपको 15.20 लाख रुपए एक्स-शोरूम की शुरुआती कीमत की जरुरत पड़ेगी.
चौथा ऑप्शन टाटा सफारी एसयूवी है. इसमें भी एडीएएस लेवल 2 टेक्नोलॉजी मौजूद है. इसे घर लाने के लिए आपको 15.85 लाख रुपए एक्स-शोरूम की कीमत चुकानी होगी.
अगर आपको सेडान कार पसंद है और आप एडीएएस फीचर से लैस सेडान कार घर लाना चाहते हैं. तब आप होंडा की पॉपुलर सेडान कार होंडा सिटी खरीद सकते हैं. इसमें भी एडीएएस लेवल 2 टेक्नोलॉजी मौजूद है. इसके लिए आपको 18.89 लाख रुपए एक्स-शोरूम की कीमत चुकानी पड़ेगी.