टोयोटा हिलक्स पिक-अप ट्रक की कीमत का खुलासा, दमदार फीचर्स के साथ केवल इतनी रखी गई है कीमत
टोयोटा ने भारत में अपना टोयोटा हिलक्स पिकअप ट्रक लॉन्च किया था. अब कंपनी ने इसकी कीमत का खुलासा कर दिया है. कंपनी ने इसके 2 वेरिएंट लॉन्च किए हैं.
यह वैरिएंट Toyota Hilux Standard और Toyota Hilux High हैं. टोयोटा हिलक्ल स्टैंडर्ड केवल मैनुअल ट्रांसमिशन में ही उपलब्ध होगा जबकि टोयोटा हिलक्स हाई मैनुअल और ऑटोमेटिक दोनों वैरिएंट में उपबल्ध होगा.
टोयोटा हिलक्स भारत में केवल डीजल इंजन के साथ ही आएगी. वहीं इसमें दिया गया इंजन 204 बीएचपी की पावर और 500 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करेगा. यह 6 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड ऑटोमैटिक के साथ आएगा.
फीचर्स की बात करें तो टोयोटा हिल्क्स पिक-अप ट्रक में एंड्रॉयड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले के साथ आठ-इंच टचस्क्रीन, डुअल-ज़ोन ऑटोमैटिक एसी, ऑटोमैटिक वाइपर, टायर एंगल मॉनिटर, पुश-बटन स्टॉप/स्टार्ट, क्रूज़ कंट्रोल, कूल्ड ग्लव बॉक्स जैसे फीचर हैं.
इसमें दो ड्राइविंग मोड, वेरिएबल फ्लो कंट्रोल के साथ पावर स्टीयरिंग और सुरक्षा सुविधाओं के लिए पिक-अप ट्रक में सात एयरबैग, हिल असिस्ट कंट्रोल, व्हीकल स्टेबलिटी कंट्रोल, रिवर्सिंग कैमरा, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, ABS, एक्टिव ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम और स्पीड अलर्ट वॉर्निंग स्टैंडर्ड के रूप में दिया गया है.
इसकी प्रोफाइल में फॉर्च्यूनर की झलक दिखाई देती है. हालांकि फ्रंट में दिए गए बड़े हेक्सागोनल क्रोम ग्रिल और स्वेप्ट-बैक एलईडी हेडलैंप के साथ इसका लुक स्टाइलिश लगता है.
टोयोटा हिलक्स में कैनोपी के साथ एक टेंट, टेलगेट असिस्ट, वायरलेस चार्जिंग और टन कवर जैसी एसेसरीज आपको मिलेगी. हिलक्स मार्केट में 5 कलर में उपलब्ध होगा. इसमें इमोशनल रेड, व्हाइट पर्ल, सिल्वर मैटेलिक, सुपर व्हाइट और ग्रे मैटेलिक कलर शामिल हैं.
टोयोटा हिलक्स देश में जापानी कार ब्रांड का पहला लाइफस्टाइल पिकअप ट्रक है. देश में नए पिकअप ट्रक का सेगमेंट में सीधा मुकाबला Isuzu V-Cross से होगा. टोयोटा हिलक्स पिकअप ट्रक उसी प्लेटफॉर्म पर आधारित है जो टोयोटा फॉर्च्यूनर एसयूवी में इस्तेमाल किया गया है.
टोयोटा हिलक्ल स्टैंडर्ड मैनुअल वैरिएंट की कीमत 33.99 लाख रुपये रखी गई है. वहीं टोयोटा हिलक्ल हाई मैनुअल वैरिएंट की कीमत 35.80 लाख रुपये रखी गई है और टोयोटा हिलक्ल हाई ऑटोमैटिक वैरिएंट की कीमत 36.80 लाख रुपये रखी गई है. यह सभी कीमतें एक्स शोरूम हैं.