टाटा ने पेश की नई इलेक्ट्रिक कॉन्सेप्ट कार 'Curvv', देखिए कैसी है और क्या मिल सकते हैं फीचर्स
टाटा मोटर्स ने अपनी आने वाली ऑल इलेक्ट्रिक कार का कॉन्सेप्ट पेश कर दिया है. कंपनी की यह पहली कार है जिसका कोई डीजल या पेट्रोल वैरिएंट नहीं है. यह पहले केवल इलेक्ट्रिक के साथ आने वाली है.
Tata Motors की कॉन्सेप्ट Curvv EV के केबिन में ट्विन ऑल-डिजिटल डिस्प्ले स्क्रीन, फैब्रिक फिनिश वाला डैशबोर्ड, पैनोरमिक सनरूफ, इल्यूमिनेटेड लोगो और बहुत कुछ मिलता है। यह वर्तमान में किसी भी टाटा ईवी की तुलना में बेहतर प्रदर्शन की पेशकश करेगी, जिसकी मैक्सिमम रेंज 500 किलोमीटर हो सकती है.
Curvv EV के रियर और फ्रंट प्रोफाइल पर लंबी एलईडी लाइट्स हैं. एसयूवी बॉडी शेप में बड़े व्हील आर्च, हाई ग्राउंड क्लीयरेंस और कूप जैसी रूफलाइन के साथ कॉन्सेप्ट इलेक्ट्रिक व्हीकल की रोड पर मजबूत प्रेजेंस होने की संभावना है.
Curvv EV को Nexon के ऊपर रखा जाएगा जिससे यह Tata Motors के EV पोर्टफोलियो में पहली मिड-साइज़ इलेक्ट्रिक SUV बन जाएगी. प्रॉडक्शन वर्जन 2024 में लॉन्च होने वाला है, हालांकि टाटा मोटर्स ने यह नहीं कहा है, कार Curvv EV संभवतः टाटा मोटर्स के मॉड्यूलर ALFA प्लेटफॉर्म पर बेस होगी.
Tata Motors कह रही है कि Curvv कॉन्सेप्ट में व्हीकल-टू-व्हीकल और व्हीकल-टू-लोड चार्जिंग कैपेबलिटी होंगी. इसका मतलब है कि यह अन्य वाहनों या छोटे बिजली के उपकरणों को चार्ज कर सकती है.
टाटा मोटर के जेनरेशन 2 पोर्टफोलियो के सभी मॉडल कई लेवल के रीजनरेटिव ब्रेकिंग के साथ आएंगे. वे यूजर्स को रीजेनरेटिव ब्रेकिंग को पूरी तरह से बंद करने की क्षमता भी देंगे. इसके अलावा, रीजन ब्रेकिंग सिस्टम को भी बेहतर बनाया जाएगा.