कैसे होती है कार में की-लेस एंट्री? टेक्नोलॉजी के बारे में यहां जानें
ABP Live | 21 Apr 2022 06:19 PM (IST)
1
आजकल कई कारें कीलेस एंट्री फीचर के साथ आती हैं. ऐसे में अगर आप इसे लेकर कंफ्यूज हैं कि आखिर यह कीलेस फीचर काम कैसे करता है, तो चलिए आपको कीलेस एंट्री फीचर के बारे में बताते हैं.
2
कीलेस एंट्री...इस नाम से ही पता चल जाता है कि यह आपको बिना चाबी के कार के अंदर एंटर होने की सुविधा देती है.
3
इसमें आपके पास एक रिमोट होता है, जो सेंसर के जरिए कार से कनेक्टेड होता है.
4
जैसे ही आप कार के नजदीक पहुंचते हैं, इसका सेंसर एक्टिवेट हो जाता है और कार को सिग्नल देता है कि कार ओनर (जिसके पास चाबी है) पास आ गए हैं.
5
ऐसे में कार सिग्नल पर रेस्पॉन्ड करती है और आप बिना चाबी लगाए कार को खोल पाते हैं.
6
ऐसे ही जब आप कार के अंदर बैठते हैं, तब भी आपको कहीं कोई चाबी लगाने की जरूरत नहीं होती.
7
आप डायरेक्ट अपनी कार को स्टार्ट बटन के जरिए स्टार्ट कर पाते हैं.