Cars Export in March 2023: ये रहीं मार्च 2023 में एक्सपोर्ट होने वाली टॉप 5 गाड़ियां, देखें तस्वीरें
मार्च 2023 में सबसे ज्यादा एक्सपोर्ट की जाने वाली गाडियों की लिस्ट में पहल नाम सेडान कार निसान सनी का है. पिछले महीने इस कार के 5,451 यूनिट्स को एक्सपोर्ट किया गया. हालांकि भारत में इस कार को डिस्कन्टीन्यू कर दिया गया है.
इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर मारुति की पॉपुलर सेडान कार स्विफ्ट डिजायर है. पिछले महीने इस कार के 4,689 यूनिट्स को एक्सपोर्ट किया गया.
तीसरे नंबर पर सबसे ज्यादा एक्सपोर्ट होने वाली कार मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा है. पिछले महीने इस कार के 4,625 यूनिट्स को एक्सपोर्ट किया गया.
इस लिस्ट में अगला नाम भी मारुति की पॉपुलर हैचबैक कार बलेनो का है. कंपनी अपनी इस कार के पिछले महीने 4,493 यूनिट्स का एक्सपोर्ट करने में सफल रही.
मार्च 2023 में सबसे ज्यादा एक्सपोर्ट होने वाली गाड़ियों की लिस्ट में पांचवे नंबर पर भी मारुति की ही कार का कब्जा है. पिछले महीने कंपनी अपनी मारुति सुजुकी एस-प्रेसो कार के 4,119 यूनिट्स को एक्सपोर्ट करने में सफल रही.