Indian Idol 12 कंटेस्टेंट मोहम्मद दानिश ने धूमधाम से रचाई शादी, दुल्हन कौन है? पूछते नजर आए फैंस
इंडियन आइडल 12 के पॉपुलर कंटेस्टेंट मोहम्मद दानिश ने शादी कर ली है. उनका निकाह किससे हुआ है, ये जानने के लिए फैंस बेचैन हो रखे हैं.
दानिश के इंस्टाग्राम से कुछ तस्वीरें सामने आईं. लेकिन अपनी फोटोज में उन्होंने ज्यादा कुछ रिलीव नहीं किया. ये तस्वीरें उनके खास लोगों ने उन्हें टैग कोलैब की हैं. फोटो में दानिश अपनी हल्दी कुर्ते में नजर आ रहे हैं.
मेहंदी पर दानिश कुछ इस अवतार में नजर आए थे.
दानिश ने कुछ वक्त पहले एक पोस्ट शेयर किया था जिसमें वह फ्लाइट में बैठे नजर आए थे. ट्रैवल करते हुए इस पोस्ट में सिंगर ने फैंस के साथ एक रील शेयर की जिसमें वह फैंस को बताते नजर आए थे कि 'हमारी शादी में अभी बाकी हैं हफ्ते चार'
दानिश के इस ऐलान से फैंस बेहद एक्साइटेड हो गए थे और उन्हें ढेरों मुबारकबाद मिलीं.
दानिश की शादी की खबर के बाद से अब सोशल मीडिया पर फैंस तमाम कमेंट कर रहे हैं. वहीं फैंस पूछ रहे हैं कि उनकी दुल्हन है कौन. बता दें, अभी तक दानिश अपनी वाइफ की तस्वीर साझा नहीं की है. वहीं दानिश के साथ दुल्हन का चेहरा ढके के तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है.