Vicky Kaushal से 5 साल बड़ी हैं Katrina Kaif, देसी गर्ल Priyanka Chopra से लेकर इंडस्ट्री की इन हसीनाओं ने अपने से छोटे उम्र के लड़कों संग लिए सात फेरे
हमारे समाज में अगर शादी की बात होती है तो अभी भी जात-पात, रंग और लड़का लड़की की उम्र देखकर ही आगे कदम बढ़ाया जाता है. हालांकि बॉलीवुड के कई सेलेब्स ने समाज के इन कायदों को दरकिनार कर दिया और अपना एक अलग ही रास्ता बनाया. इंडस्ट्री की कई एक्ट्रेस ऐसी हैं जिन्होंने अपने से कम उम्र के लड़कों से शादी रचाई.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो विक्की कौशल और कैटरीना कैफ जल्द ही शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. कैटरीना कैफ की उम्र 38 साल है तो वहीं विक्की अभी 33 साल के हैं. दोनों की उम्र में 5 साल का फासला है.
प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास की जोड़ी को पावर कपल के तौर पर देखा जाता है. हालांकि पति निक जोनास से फ्रियंका चोपड़ा 10 साल बड़ी हैं.
सुनील दत्त और नरगिस दत्त के बीच भी उम्र का फासला था. नरगिस अपने पति से 1 साल बड़ी थीं.
द कपिल शर्मा शो में जज की भूमिका निभाने वाली अर्चना पूरन सिंह ने अपने से सात साल छोटे परमीत सेठी से लव मैरिज की थी.
सैफ अली खान और अमृता सिंह वैसे तो अलग हो चुके हैं. इस कपल ने लव मैरिज की शी. अमृता सिंह अपने एक्स पति सैफ अली खान से 12 साल बड़ी थीं.
पति कुणाल खेमू से सोहा अली खान की उम्र भी ज्यादा है. वो कुणाल से 4 साल बड़ी हैं.
बच्चन परिवार की बहू बन चुकीं एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय अपने पति अभिषेक बच्चन से उम्र में 2 साल बड़ी हैं.
साउथ सुपरस्टार महेश बाबू और नम्रता शिरोडकर का नाम भी पॉपुलर कपल की लिस्ट में शामिल है. अपनी पत्नी नम्रता से महेश तीन साल छोटे हैं.
नेहा धूपिया अपने पति अंगद बेदी से 2 साल बड़ी हैं. साल 2018 में इस कपल ने गुपचुप तरीके से शादी कर ली थी.
शिरिष कुंद्र से महशूर कोरियोग्राफर और डायरेक्टर फराह खान ने लव मैरिज की थी. अपने पति से फराह खान 8 साल बड़ी हैं.