Bike Launched in 2022: इस साल लॉन्च हुई हैं ये 5 शानदार बाइक, देखिए तस्वीरों के साथ खासियत
कीवे SR125 देश में 1,19,000 रुपये की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध है यह केवल 1 वेरिएंट और 3 रंगों में उपलब्ध है. कीवे SR125 में एक 125cc BS6 इंजन मिलता है, जो 9.56 bhp की पॉवर और 8.2 Nm का टार्क जेनरेट करता है. आगे और पीछे दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक के साथ इसमें कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम मिलता है.
कावासाकी W175 भारत में 1,47,000 रुपये की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध एक क्रूजर बाइक है. यह 2 वेरिएंट और 2 रंगों में उपलब्ध है. इसमें एक 177cc का BS6 इंजन दिया गया है जो 12.8 bhp की पॉवर और 13.2 Nm का टार्क प्रोड्यूस करता है. फ्रंट में डिस्क और रियर में ड्रम ब्रेक के साथ इसमें एंटी-लॉकिंग ब्रेकिंग सिस्टम भी मिलता है.
Bajaj Pulsar P150 में 149.68 cc एयर-कूल्ड इंजन लगा है जो 14.5 PS की पॉवर जेनरेट करता है. इसमें 14 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है. इस बाइक की दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 1.17 रुपये से शुरू होकर 1.20 लाख रुपये के बीच है. यह बाइक दो वेरिएंट में उपलब्ध है.
अल्ट्रावॉयलेट एफ 77 एक इलेक्ट्रिक बाइक है. इसका बेस वैरिएंट 27 kW के इलेक्ट्रिक मोटर से चलता है, जो 85 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रोड्यूस करता है. यह बाइक 140 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड से चल सकती है. इसमें 206 km की रेंज मिलती है. इसमें एक 7.1kWh का बैटरी पैक मिलता है. इसकी शुरूआती एक्स शोरूम कीमत 3.80 लाख रुपये है.
जावा 42 बॉबर एक क्रूजर बाइक है जो भारत में 2,11,113 रुपये की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध है. यह 3 वेरिएंट और 3 रंगों में उपलब्ध है. Jawa 42 Bobber में 334cc का BS6 इंजन मिलता है जो 30.2 bhp की पॉवर और 32.74 Nm का टार्क जेनरेट करता है. इसमें आगे और पीछे दोनों डिस्क ब्रेक के साथ एंटी-लॉकिंग ब्रेकिंग सिस्टम मिलता है.