कोरियन बैंड BTS से लेकर Katrina Kaif तक, 2022 में सबसे ज्यादा सर्च किए गए ये सेलिब्रिटी
साल 2022 की टॉप 10 मोस्ट सर्चज्ड लिस्ट में नंबर 1 पर फेमस कोरियाई बैंड BTS V है. इस बैंड ने दुनिया भर में अपने फैन बना लिए हैं.
बीटीएस बैंड के दो परफॉर्मर और सिंगर जुंगकुक दूसरे नंबर पर हैं, वहीं चौथे स्थान पर BTS के सिंगर जिमिन हैं.
नंबर 3 पर फेमस पंजाबी रैपर और सिंगर सिद्धू मूसेवाला हैं जिनकी हाल ही में हत्या कर दी गई थी. मूसेवाला को इंटरनेशनल लेवल पर काफी पॉपुलैरिटी मिली थी.
और पांचवें नंबर पर प्रसिद्ध दिवंगत गायिका लता मंगेशकर रही हैं, वहीं छठवें स्थान पर सिंगर लीजा हैं.
बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस कैटरीना कैफ अपनी वेडिंग के चलते गूगल पर सर्च की गई हैं, वहीं रणबीर कपूर से शादी, फिर 'ब्रह्मास्त्र' और मां बनने के बाद आलिया भट्ट को खूब सर्च किया गया है. दोनों एक्ट्रेस सातवें और आठवें नंबर पर हैं.
ग्लोबल स्टार और बॉलीवुड की देसी गर्ल 'प्रियंका चोपड़ा' इसी साल मां बनी हैं वो गूगल पर सर्च लोगों में नौवें स्थान पर हैं.
इस लिस्ट में सबसे आखिरी में भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली हैं जिन्हें गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किया गया.