Auto Expo 2023: अपने पहले इलेक्ट्रिक स्कूटर के साथ LML की शानदार वापसी, देखें तस्वीरें
एलएमएल स्टार को कंपनी ने फ्यूचरिस्टिक लुक के साथ पेश किया है. जिसमें रेड एक्सेंट के साथ, ब्लैक और व्हाइट की डबल टोन थीम दी गयी है. वहीं इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में LED DRL, LED प्रोजेक्टर हेडलैंप, 360 डिग्री कैमरा, हैप्टिक फीडबैक और एलईडी लाइटिंग जैसी सुविधाओं के साथ मिलेगा. इसका शानदार डिजाइन और फीचर्स की वजह से इसे अच्छा रेस्पोंस मिल सकता है.
एलएमएल इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर में दी गयी इंटरेक्टिव डिस्प्ले को कस्टमाइज किया जा सकता है. साथ ही इसके टेक्स्ट डिस्प्ले को राइडर के मूड के हिसाब से मॉडिफाइ भी किया जा सकता है. इसके अलावा इस स्कूटर में एंबिएंट लाइटिंग, इंटीग्रेटेड DRL, बैकलाइट और इंडिकेटर्स भी मौजूद हैं.
इसमें सेफ्टी फीचर्स के तौर पर ABS, रिवर्स पार्क असिस्ट, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS) के साथ, इसमें एक पावरफुल मोटर और दमदार बैटरी दी गयी है. बेहतर बेलेंस के लिए इसकी बैटरी को फुटबोर्ड पर रखा गया है. इसके अलावा इसमें एक अच्छा बूट स्पेस मिलता है.
देश में एलएमएल स्टार ओला एस वन, बजाज चेतक, टीवीएस आई क्यूब, हीरो विडा, बाउंस इनफिनिटी जैसे इलेक्ट्रिक स्कूटर को टक्कर देगा. वहीं इस स्कूटर को यूरोप, अमेरिका, जापान और ऑस्ट्रेलिया जैसे विकसित बाजारों में भी एक्सपोर्ट किया जाता है.