Sales Report: ये रहे पिछले महीने सबसे ज्यादा बिकने वाले टॉप 5 टू व्हीलर, इनमें से आपका पसंदीदा कौन सा है?
एबीपी ऑटो डेस्क | 24 Sep 2023 09:54 AM (IST)
1
इस लिस्ट में पहले नंबर पर हीरो स्प्लेंडर मौजूद रही. हमेशा की तरह पिछले महीने भी सबसे ज्यादा ग्राहक इस बाइक को घर ले गए और इसके 2,89,930 यूनिट्स की बिक्री हुई. जोकि टू व्हीलर सेगमेंट में सबसे ज्यादा है.
2
टॉप पांच की लिस्ट में दूसरे नंबर पर होंडा एक्टिवा रहा. जिसके 2,14,872 यूनिट्स की बिक्री हुई. आपको बता दें कि, ये स्कूटर घरेलू मार्केट में सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला स्कूटर है.
3
तीसरे नंबर पर होंडा शाइन बाइक अपनी जगह बनाने में कामयाब रही और इसके 1,48,712 यूनिट्स की बिक्री हुई.
4
चौथे नंबर पर यूथ के बीच सालों से पॉपुलर बाइक बजाज पल्सर का नाम है. जिसके पिछले महीने 90,685 यूनिट्स की बिक्री हुई.
5
पांचवे नंबर पर हीरो एचएफ डीलक्स है. पिछले महीने इस बाइक के 73,006 यूनिट्स की बिक्री हुई. ये बाइक भी हीरो की बेस्ट सेलिंग बाइक्स में शामिल है.