Best Mileage Scooter: 1 लाख रुपए तक के बजट वाले ये स्कूटर, 'माइलेज के मांमले में आपका दिल नहीं तोड़ेंगे'
इस लिस्ट में पहला सुजुकी एक्सेस 125 स्कूटर का है, जिसकी कीमत 79,899 रुपए एक्स-शोरूम से शुरू होती है. इस स्कूटर का ARAI सर्टिफाइड माइलेज 55.22 किलोमीटर प्रति लीटर तक का है.
दूसरा स्कूटर टीवीएस जुपिटर 125 है, जो तीन वेरिएंट (ड्रम स्टील, ड्रम अलॉय और डिस्क अलॉय) में उपलब्ध है. कंपनी इसकी बिक्री 83,855 रुपए एक्स-शोरूम कीमत पर करती है और इससे 50 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज लिया जा सकता है.
तीसरा स्कूटर यामाहा का यामाहा फैसिनो 125 माइल्ड हाइब्रिड है. कंपनी इसके लिए 50 किलोमीटर प्रति लीटर तक माइलेज देने का दावा करती है. इस स्कूटर को आप 79,600 रुपए एक्स-शोरूम की कीमत पर खरीद सकते हैं.
अगला स्कूटर भी यामाहा की तरफ से है, जोकि यामाहा रे-जेडआर 125 है. इस स्कूटर की कीमत 84,730 रुपए एक्स-शोरूम है. इस स्कूटर से आप 58 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज ले सकते हैं.
इस लिस्ट में पांचवा और आखिरी बेस्ट माइलेज के साथ आने वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर, होंडा एक्टिवा है. कंपनी इस स्कूटर के लिए 55 किलोमीटर/लीटर तक के माइलेज का दावा करती है. इस स्कूटर को आप 76,234 रुपए एक्स-शोरूम की कीमत पर घर ला सकते हैं.