डिजाइन देखकर ही दीवाने हो जाएंगे आप! Audi की इस लग्जरी कार का नया एडिशन लॉन्च, जानें कीमत
ऑडी की इस नई कार के डिजाइन की बात की जाए तो कार में ब्लैक ग्रिल, ऑडी एम्बलम्स, एक्सटीरियर मिरर के साथ विंडो सराउंड्स और हाई-ग्लॉस ब्लैक रूप रेल्स जैसे एलिमेंट्स दिए गए हैं.
कंपनी की इस कार के फीचर्स की बात करें तो आपको ऑडी की इस कार में में 19 इंच के स्पोर्टी व्हील्स मिलने वाले हैं. इसके अलावा एडाप्टिव सस्पेंशन, एलईडी लाइटिंग, पैनॉर्मिक सनरूफ के साथ कीलेस एंट्री जैसे फीचर्स भी मौजूद हैं.
कार में मेमोरी फंक्शन और पावर-एडजेस्टेबल फ्रंट सीट्स के साथ 3-जोन क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम मिलता है और सेफ्टी के लिए 8 एयरबैग दिए गए हैं. इसके अलावा 2 लीटर का TFSO इंजन उपलब्ध कराया गया है.
इतना ही नहीं इस नई कार में 360 डिग्री कैमरा और प्रीमियम बीएंडओ साउंड सिस्टम भी फिट किया गया है जो ग्राहकों को एक बेहतरीन फील प्रदान करेगा.
अब बात करते हैं कार की कीमत की. इस कार के एक्स शोरूम की कीमत 72 लाख 30 हजार रुपये हैं और ये कार बाजार में मौजूद BMW और Mercedes Benz जैसी गाड़ियों को सीधी टक्कर देती है.