Affordable Luxury Cars: भारत में बिकने वाली सबसे सस्ती लग्जरी एसयूवी हैं ये, आपकी फेवरेट कौन सी है?
एबीपी ऑटो डेस्क | 11 Jan 2024 05:53 PM (IST)
1
सबसे किफायती लग्जरी कौन की लिस्ट में पहला नाम मर्सडीज बेंज ए-क्लास लिमोसिन का है. भारत में इसकी शुरुआती कीमत 42.8 लाख रुपये एक्स-शोरूम है. ये लग्जरी ब्रांड घरेलू बाजार में काफी पॉपुलर है.
2
दूसरी किफायती लग्जरी कार बीएमडब्ल्यू 2 सीरीज ग्रान कूपे है, जिसकी शुरुआती कीमत 43.5 लाख रुपये एक्स-शोरूम है. इसमें दो इंजन ऑप्शन मौजूद हैं.
3
इस लिस्ट में तीसरा नाम ऑडी क्यू3 लग्जरी कार का है. इसे खरीदने के लिए 44 लाख रुपये एक्स-शोरूम कीमत चुकानी होगी.
4
चौथी लग्जरी कार ऑडी ए4 है. भारत में इसकी शुरुआती कीमत 45.5 लाख रुपये एक्स-शोरूम है. घरेलू बाजार के लग्जरी सेगेमेंट में ऑडी की कारों को काफी ज्यादा पसंद किया है.
5
पांचवे नंबर पर बीएमडब्ल्यू की एक्स1 लग्जरी कार है, जिसकी शुरुआती कीमत 49 लाख रुपये एक्स-शोरूम है. ये बीएमडब्ल्यू की पॉपुलर लग्जरी कार है.