Optical Illusion: केलों की बीच में कहीं छुपा है सांप ? बुद्धि तेज है तो ढूंढ कर बताओ, 99% लोग नहीं ढूंढ पाए
आज के दौर में सोशल मीडिया पर आपको कई ऐसी तस्वीरें देखने को मिल जाती हैं. जिन्हें एक बार देखने के बाद आप समझ नहीं पाते. या उनमें कोई ऐसी छुपी हुई बात होती है. जो गहराई से देखने के बाद ही पता चलती है. ऐसे ही कुछ तस्वीर होती हैं. ऐसे कुछ गेम भी होते हैं. इनमें से एक गेम है ऑप्टिकल इल्यूजन.
ऑप्टिकल इल्यूजन एक ऐसा गेम है जिसमें आपका दिमाग कितना तेज चलता है. इस बात का पता लग जाता है. आपके सामने कोई क्विज होता है. एक तस्वीर होती है जिसमें एक छुपी हुई चीज होती है. आपको अपनी तेज नजरों से उस चीज को पहचानना होता है.
आपको यह काम पूरा करने के लिए 30 सेकंड का समय दिया जाता है. क्योंकि तभी यह तय हो पाएगा आपका दिमाग तेज है या आपका दिमाग औरों की तरह सामान्य है.
आमतौर पर ऐसे क्विज और ऐसे ऑप्टिकल इल्यूजन गेम आपकी इंटेलिजेंस को चेक करने के लिए होते हैं. आपका आईक्यू लेवल कितना है. इस गेम के जरिए पता लगाया जा सकता है. आपके सामने तस्वीर होती है लेकिन फिर भी आप उस तस्वीर में वह छुपी हुई चीज आसानी से नहीं देख पाते आपका दिमाग कंफ्यूज हो जाता है.
इस तस्वीर में आपको खूब सारे केले दिखाई दे रहे होंगे. इन पीले रंग के केलों के बीच में ही कहीं पर एक सांप भी छुपा हुआ है. जो कि आसानी से आप नहीं देख पाएंगे. उसे देखने के लिए आपके दिमाग के घोड़े दौड़ने होंगे.
अगर आप 30 सेकंड के अंदर उस सांप को देख लेते हैं. और पता लगा लेते हैं. वह तस्वीर के किस हिस्से में है. तो फिर आपका दिमाग तेज है. आप अपने आप को जीनियस कह सकते हैं.