दिवाली की तरह जगमगाता है इन गाड़ियों का केबिन, ऑप्शन यहां देख लीजिये
इस लिस्ट में पहला नाम हुंडई वर्ना का है, जो 64-मल्टी कलर एम्बिएंट लाइट फीचर के साथ उपलब्ध है. जो इसके एसएक्स वेरिएंट में मौजूद है. जिसे आप 10.96 लाख रुपए एक्स-शोरूम की कीमत पर घर ला सकते हैं.
इस लिस्ट में दूसरा नाम किआ सेल्टोस का है, जिसे कुछ समय पहले ही भारतीय बाजार में पेश किया गया था. अपने सेगमेंट में ये फीचर्स की भरमार वाली एसयूवी है. किआ की इस कार में भी 64 कलर के साथ एम्बिएंट फीचर मौजूद है, जो इसके एचटीएक्स वेरिएंट में मौजूद है. जिसकी कीमत 15.2 लाख रुपए एक्स-शोरूम है.
इस लिस्ट में तीसरा नाम किआ कैरेंस है, जिसे 64 एम्बिएंट मल्टी कलर फीचर के साथ घर लाया जा सकता है, जोकि सेल्टोस की सिबलिंग कार है. इसके लग्जरी ट्रिम में ये फीचर उपलब्ध है. इसकी शुरुआती कीमत 16.35 लाख रुपए एक्स-शोरूम है.
चौथी कार एमजी हैक्टर है, जिसके केबिन में 8 कलर एम्बिएंट लाइटिंग सेटअप मिलता है. जोकि इस कार के शार्प प्रो वेरिएंट में उपलब्ध है. इसे खरीदने के लिए आपको 19.45 लाख रुपए की एक्स-शोरूम की शुरुआती कीमत चुकानी होगी.
पांचवे नंबर पर टाटा हैरियर है, जिसके न केवल डैशबोर्ड पर बल्कि इसकी पैनोरमिक सनरूफ के चारो तरफ 64 कलर एम्बिएंट लाइटिंग सेटअप मौजूद है. जो इसके एडवेंचर ट्रिम में उपलब्ध है. इसके लिए आपको 20.19 लाख रुपए एक्स-शोरूम की शुरुआती कीमत चुकानी होगी.