Diwali 2023: दिवाली पर वाराणसी में दीपों से जगमगा उठा काशी विश्वनाथ धाम, देखें भव्य तस्वीरें
देश भर में दीपों के त्योहार दीपावली की धूम है. काशी में भी हर्षोल्लास के साथ दिवाली मनाई जा रही है. लोग एक दूसरे से मिलकर बधाई दे रहे हैं. चारों तरफ उल्लास और उमंग का माहौल है.
पर्व की खुशी में मिठाइयां और उपहार बांटे जा रहे हैं. दिवाली पर बाबा विश्वनाथ का दरबार बदला-बदला नजर आ रहा है. साज सज्जा के लिए दीपों का इस्तेमाल किया गया है.
गर्भगृह के साथ-साथ मंदिर परिसर और काशी विश्वनाथ धाम दीपों से जगमगा उठे हैं. सुंदर नजारा श्रद्धालुओं के मन को मोह लेने वाला है.
चारों तरफ दीपों की रोशनी जगमग कर रही है. काशी विश्वनाथ मंदिर के मुख्य अर्चक श्रीकांत मिश्रा ने सभी देशवासियों को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं दी है.
उन्होंने बाबा विश्वनाथ की कृपा से भक्तों के जीवन में खुशहाली और समृद्धि की कामना की. दिवाली के अवसर पर बड़ी संख्या में भक्त काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचे हैं.
श्रद्धालुओं की भीड़ के आगे काशी विश्वनाथ धाम में पांव रखने की जगह नहीं है. बाबा विश्वनाथ के चरणों में शीश नवाकर भक्त खुशहाल जीवन की कामना कर रहे हैं.