2024 ट्रायम्फ टाइगर 900 हुई लॉन्च, इन दमदार फीचर्स के साथ मार्केट में हुई एंट्री
टाइगर 900 को नए डिजाइन के साथ मार्केट में उतारा गया है. इस बाइक में ट्विन एलईडी हेडलैम्प्स लगाई गई हैं और इसके साइड डिजाइन को शार्प फेयरिंग्स के साथ डिजाइन किया गया है.
इस बाइक में 888 cc लिक्विड-कूल्ड, 3-सिलेंडर इंजन लगा है, जिससे 9500 rpm पर 106.5 bhp की पावर मिलती है और 6,850 rpm पर 90 Nm का टॉर्क जेनेरेट होता है.
2024 टाइगर 900 की मोटर को 6-स्पीड गीयर बॉक्स के साथ लगाया गया है. इस बाइक के रैली प्रो वेरिएंट में क्विक शिफ्टर भी लगा है. ट्रायम्फ की इन बाइक्स में कई फीचर्स दिए गए हैं.
ट्रायम्फ टाइगर 900 में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ 7-इंच की TFT स्क्रीन लगी है, जिससे फोन में SMS या कॉल आने पर बाइक की स्क्रीन पर जानकारी मिल जाएगी.
टाइगर 900 तीन कलर वेरिएंट के साथ मार्केट में आई है. इसके GT वेरिएंट की एक्स-शोरूम प्राइस 13.95 लाख रुपये से शुरू है. वहीं रैली प्रो वेरिएंट की एक्स-शोरूम प्राइस 15.95 लाख रुपये से शुरू की गई है.