Shani Dev: शनि देव कब व्यक्ति को बनाते हैं धनवान ?
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कुंडली में शनि की शुभ स्थिति व्यक्ति को मालामाल बना सकती है. रंक भी राजा बन जाता है. चूंकि शनि कर्म फल दाता है इसलिए मनुष्य के कर्म के आधार पर ही उसे जीवन में धन लाभ मिलता है.
जो व्यक्ति अपने काम के प्रति ईमानदारी और मेहनती होते हैं उन्हें शनि का आशीर्वाद मिलता है. बरकत आती है, धन की कमी नहीं होती.
अपनी कमाई का कुछ हिस्सा जरुरतमंदों के लिए दान देने पर शनि की शुभता प्राप्त होती है.
शनि की साढ़ेसाती बेशक कष्टकारी होती है लेकिन शनि साढ़ेसाती के विभिन्न चरणों में जातक को कर्मानुकूल फल देकर उसकी उन्नति और समृद्धि का मार्ग प्रशस्त भी करते हैं. इस दौरान शनि मेहनत करवाते हैं, इस समय ईमानदार, मेहनत से पीछे न हटने वालों के वारे न्यारे हो जाते हैं.
अगर शनि कुंडली में तीसरे, छठे या एकादश भाव में हो व्यक्ति के धनवान बनने के योग बनते हैं. शनि उच्च का हो या अपने घर में हो तो भी बेशुमार धन लाभ देता है.
अगर शनि कुंडली में तीसरे, छठे या एकादश भाव में हो व्यक्ति के धनवान बनने के योग बनते हैं. शनि उच्च का हो या अपने घर में हो तो भी बेशुमार धन लाभ देता है.