Animal: घर में किस तरह के एनिमल पालने चाहिए, नहीं जानते तो जान लें
घर पर बहुत से लोग पालतू जानवरों (Pet Animal) को पाल लेते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि घर पर किन जानवरों को पालना शुभ है और किन को पालना अशुभ.
अगर आप भी पालतू जानवरों को अपने घरों में पालना चाहते हैं तो आप कुत्ता, घोड़ा, खरगोश जैसे जानवरों को पाल सकते हैं, इन सभी को पालने से आपको आर्थिक समस्याओं से छुटकारा मिलता है.
अधिकतर लोग इन तीनों में से अपने घर में कुत्ता (Dog) पालना पसंद करते हैं. हिंदू धर्म में कुत्ते को कालभैरव का सेवक माना गया है. ऐसा माना जाता है अपने घर में कुत्ता पालते हैं तो मां लक्ष्मी का वास आपके घर में बना रहता है.
इसकी के साथ घर में मछली को रखना भी अच्छा होता है, गोल्डन फिश (Golden Fish) अगर आप पालते हैं तो ये बेहद शुभ होती है. इसे पालने से घर में खुशियां बनी रहती हैं.
घर में खरगोश (Rabbit) पालना बेहद शुभ होता है. अगर आप अपने घर में खरगोश रखते हैं आपके घर से नेगेटिव ऊर्जा बाहर जाती है. खरगोश घर में सुख-शांति और खुशहाली लाता है.