Budhwaar Upay: बुधवार को गणेश जी के यह मंत्र, खोल सकते हैं स्टूडेंट्स की किस्मत
किसी भी तरह की पूजा में गणेश जी को प्रथम पूज्य माना गया है. किसी भी शुभ और मांगलिक कार्य से पहले गणेश जी की पूजा की जाती है, तभी वे कार्य निर्विघ्न पूरे होते हैं.
बुधवार के दिन गणेश जी की पूजा करने से सभी प्रकार के विघ्न दूर हो जाते हैं. विद्यार्थी विद्या प्राप्ति की कामना के लिए मंत्र - विद्यार्थी लभते विद्यां, धनार्थी लभते धनम्, पुत्रार्थी लभते पुत्रान्-मोक्षार्थी लभते गतिम्. इस मंत्र का जाप करें.
इसका अर्थ है जो भी विद्यार्थी गणपति स्तोत्र मंत्र का जप करता है उसे विद्या धन मिलता है, धन की कामना करने वाले को धन, संतान चाहने वाले को संतान और मोक्ष की कामना करने वाले को मोक्ष की प्राप्ति होती है.
इस श्लोक का जिक्र नारद पुराण में हुआ है. अगर स्टूडेंट्स या विद्यार्थी इस मंत्र का निरंतर जाप करें तो साधक की मनोकामना पूर्ण हो सकती है.
इसी मंत्र के जप के साथ गणेश जी का विधिपूर्वक पूजन भी करें. इससे गणेश जी प्रसन्न होकर आपके सभी कष्ट हर लेंगे और आशीर्वाद देंगे.