Magh Snan 2024: माघ स्नान कब? माघ माह में स्नान का क्या है धार्मिक महत्व, जानें
माघ का पवित्र महीना 26 जनवरी 2024 से शुरु हो रहा है. ये महीना 24 फरवरी तक चलेगा और माघ पूर्णिमा के साथ समाप्त होगा. माघ के माह में प्रयागराज में संगम तट पर गंगा में स्नान करने का विशेष महत्व होता है.
अगर आप माघ माह में तीन बार स्नान करते हैं तो अश्वमेघ यज्ञ के बराबर फल मिलता है. माघ पूर्णिमा पर सभी देवी-देवता पृथ्वी लोक पर आते हैं और स्नान करते हैं. साथ ही पूरे महीने का माघ स्नान करने से भगवान विष्णु प्रसन्न होते हैं और सुख-सौभाग्य प्रदान करते हैं.
ऐसा माना जाता है माघ मास में गंगा में स्नान करने से आपको आध्यात्मिक शक्ति मिलती है और शरीर निरोगी बनता है. साथ ही रोगों का नाश होता है.
माघ मास के दौरान आप किसी भी पवित्र नदी में स्नान कर सकते हैं. नर्दा, गंगा, यमुना, सरस्वती, कावेरी, किसी भी नदी में सच्चे मन से स्नान करने सो रोगों का अंत होता है.
माघ का पवित्र महीना श्री कृष्ण भगवान की भक्ति के लिए सर्वश्रेष्ठ माना गया है. इस माह का सीधा संबंध श्रीकृष्ण के माधव स्वरूप से भी है, इसलिए मधुराष्टक का पाठ जरूर करना चाहिए.